पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर सरकार ने बनाई कमेटी

0
218
The Hindi Post

केंद्र की भाजपा सरकार अपने ‘एक देश एक चुनाव’ के एजेंडे को लेकर एक कदम और आगे बढ़ा दिया है.

मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है.

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता वाली यह कमेटी देश में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से जुड़े तकनीकी, कानूनी एवं संवैधानिक पहलुओं पर विचार विमर्श कर अपने सुझाव भारत सरकार को देगी और इन सुझावों एवं सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार इसके मामले में अपनी भविष्य की रणनीति और एजेंडा तैयार करेगी.

कमेटी के गठन करने का कदम, सरकार द्वारा 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के एक दिन बाद आया है. हालांकि, इस सत्र का एजेंडा गुप्त रखा गया है.

बता दे कि इस साल नवंबर-दिसंबर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है और इसके बाद अगले साल मई-जून में लोकसभा चुनाव होंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post