कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया धमाकेदार रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ मैच में हासिल हुई यह उपलब्धि

0
258
फाइल फोटो / इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (ट्विटर)
The Hindi Post

कप्तान रोहित शर्मा ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने वनडे में अपने 10 हजार रन (241 पारियां) पूरे कर लिए हैं. ये उपलब्धि उन्होंने श्रीलंका (एशिया कप) के खिलाफ हासिल की है. रोहित ने अब तक वनडे करियर में कुल 30 शतक जमाए हैं.

रोहित यह मुकाम हासिल करने वाले छठे भारतीय हैं. इसके अलावा एक और रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है. वो सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं. विराट कोहली (205 पारियां) पहले स्थान पर है.

रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर (259 पारियां), विराट कोहली, सौरव गांगुली (263 पारियां) राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी भी वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. रोहित अब वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धोनी को पीछे छोड़ने के करीब हैं. धोनी ने अपने वनडे करियर में 10599 रन बनाए हैं.

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित ने वनडे क्रिकेट की 240 पारियों में 48.91 के औसत से 9978 रन बनाए थे. वो 10 हजारी बनने से सिर्फ 22 रन दूर थे. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 22वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post