दिल्ली: ब्राजीलियाई नागरिक गिरफ्तार, शरीर में छुपा रखी थी 60 लाख कीमत की कोकीन

0
214
सांकेतिक तस्वीर
The Hindi Post

नई दिल्ली | सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर लगभग 60 लाख रुपये कीमत की कोकीन के साथ एक ब्राजीलियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है.

सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया है.

ब्राजील का नागरिक साओ पाउलो हवाई अड्डे (ब्राजील) से दुबई के लिए रवाना हुआ और 11 मार्च को दुबई से आईजीआई हवाई अड्डे, नई दिल्ली पहुंचा था.

अधिकारी ने कहा कि उसकी जांच में उसके शरीर के अंदर कुछ पदार्थ छिपा हुआ पाया गया.

आरोपी के शरीर से 85 अंडाकार आकार के कैप्सूल बरामद हुए. इसमें 752 ग्राम कोकीन भरा था.

“उपरोक्त के मद्देनजर, यह स्पष्ट है कि आरोपी ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है और एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 21, धारा 23 और धारा 29 के तहत दंडनीय अपराध किया है. एनडीपीएस अधिनियम की धारा 43 (बी) के तहत उसको 14 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारी ने कहा कि कोकीन जब्त कर आगे की जांच की जा रही है.

आईएएनएस


The Hindi Post