कत्ल के 11 दिन बाद नहर से बरामद हुई मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश

0
814
The Hindi Post

मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश बरामद हो गई है. गुरुग्राम पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद जिले की एक नहर से दिव्या का शव बरामद किया है. हत्या के दिन बाद दिव्या की लाश मिली है. शव क्षत-विक्षत अवस्था में है.

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने कहा, “भाखड़ा नहर (टोहाना) से क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद हुआ है.”

बता दे कि गत 2 जनवरी को गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट के कमरा नंबर 111 में दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस के अनुसार, दिव्या और सिटी प्वाइंट होटल के मालिक अभिजीत सिंह रिलेशनशिप में थे. दिव्या के मोबाइल फोन में अभिजीत की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थी. अभिजीत चाहता था कि दिव्या इन तस्वीरों को फोन से हटा दे पर उसने ऐसा करने से मना कर दिया था. इसके बाद दिव्या की हत्या कर दी थी.

Divya Pahuja (1)

पुलिस को संदेह था कि दिव्या के शव को अभिजीत के दोस्तों – बलराज गिल और रवि बंगा ने ठिकाने लगाया था.

पुलिस ने अब तक पांच लोगों – अभिजीत, उसके साथियों – ओम प्रकाश, हेमराज, बलराज और एक महिला मेघा को गिरफ्तार किया है. रवि बंगा भागा हुआ है.

मेघा पर आरोप है कि उसने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार छुपाने में अभिजीत की मदद की थी.

ओम प्रकाश और हेमराज ने दिव्या के शव को बीएमडब्ल्यू कार में छुपाया था. बाद में बलराज और रवि शव लेकर भाग निकले थे.

मेघा ने पुलिस को बताया है कि जब वह 2 जनवरी को होटल पहुंची थी तो उसने देखा था कि वहां दिव्या का शव पड़ा था.

पुलिस ने उस बीएमडब्ल्यू कार को बरामद कर लिया है जिसका इस्तेमाल दिव्या के शव को पटियाला ले जाने में किया गया था.

पूछताछ के दौरान अभिजीत ने पुलिस को बताया कि दिव्या उसे ब्लैकमेल करती थी और उससे पैसे मांगती थी.

दिव्या जेल में बंद गैंगस्टर बिंदर गुज्जर के माध्यम से अभिजीत के संपर्क में आई थी.

इस बीच, दिव्या के परिवार ने आरोप लगाया है कि दिव्या की हत्या की साजिश मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडोली के परिवार के सदस्यों ने अभिजीत सिंह के साथ मिलकर रची है.

गाडोली फरवरी, 2016 में मुंबई में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. उस पर पुलिस मुखबिर होने का भी “संदेह” था. उस समय दिव्या इस मामले की मुख्य आरोपी थी. बाद में उसे गैंगस्टर संदीप की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया था. वह सात साल जेल में रही थी. पिछले साल जून में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिव्या को जमानत दे दी थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post