भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने बिना ग्लब्स ओर ब्रश के हाथ से किया टॉयलेट साफ, वीडियो हुआ वायरल

0
429
The Hindi Post

रीवा | मध्य प्रदेश के रीवा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने हाथ से शौचालय साफ किया है. इस वीडियो को सांसद मिश्रा ने अपने ट्विटर पर भी साझा किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके तहत रीवा के खटकरी के कन्या विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान सांसद ने स्कूल का भ्रमण किया और जब उन्होंने शौचालय को काफी गंदा देखा तो वे सफाई करने में जुट गए.

सांसद मिश्रा ने शौचालय की सफाई के लिए ब्रश और ग्लब्स की तलाश की जब उन्हें यह नहीं मिले तो उन्होंने खुद अपने हाथ से शौचालय की सीट को साफ किया.

विज्ञापन
विज्ञापन

सांसद का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें शौचालय की सफाई करने में जुटे सांसद एक हाथ में पानी का मग लिए हुए हैं तो दूसरे हाथ से सीट को साफ करने में लगे हुए हैं.

जनार्दन मिश्रा ने इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग भी किया.

इस वीडियो पर बहुत लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. प्रफुल्ल शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “कार्य के प्रति श्रद्धा और दिखावा भक्ति या ढोंग में यही फर्क होता है. स्वच्छता का ढोंग करते हुए यह महोदय स्वच्छता के मूलभूत नियमों को भी भूल गए. प्रचार की भूख इतनी हावी है कहां जाकर गिरेंगे इसकी कोई सीमा नहीं रही.

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “काश आप रीवा जिले के जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने में सफल होते तो यह दिखावा करने की जरूरत नहीं पड़ती.”

नारायण द्विवेदी ने लिखा, “हमारे रीवा का दुर्भाग्य है कि आप जैसा सांसद हमे मिला है रीवा से मिर्ज़ापुर रेल लाइन का कार्य कितने वर्सो से लंबित पड़ा है और आप दिखावे के लिए जो कर रहे हैं जनता को सब दिख रहा है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post