भूटान नरेश ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी रहे मौजूद

Photo: IANS

The Hindi Post

महाकुंभ नगर | भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार को संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव भी मौजूद रहे. सभी अतिथियों ने गंगा पूजन भी किया.

लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी और भूटान नरेश एक साथ प्रयागराज पहुंचे थे. दोनों हवाई अड्डे से सड़क मार्ग के जरिए संगम तट पर पहुंचे. इसके बाद अरैल घाट से बोट में सवार होकर संगम गए और स्नान किया.

इस दौरान भूटान नरेश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पक्षियों को दाना भी खिलाया. उनका लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट जाने का भी कार्यक्रम है जहां वे दर्शन-पूजन करेंगे.

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को ही लखनऊ पहुंच गए थे. सीएम योगी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया था. मुख्यमंत्री ने भूटान नरेश को बुके देकर उनका हालचाल पूछा. भूटान नरेश ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिवादन किया.

उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर कलाकारों ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप विभिन्न प्रस्तुतियां दी. वांग्चुक ने कलाकारों की हौसला अफजाई भी की.

गौरतलब है कि सोमवार को वसंत पंचमी के दिन अंतिम अमृत स्नान के मौके पर महाकुंभ में करोड़ों आस्थावान लोगों ने डुबकी लगाई. अखाड़ों के साथ श्रद्धालुओं का भी स्नान चलता रहा. इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था काफी दुरुस्त रही.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!