यूपी के होटल में मृत मिले भोजपुरी फिल्म निर्माता-निर्देशक
भोजपुरी फिल्म निर्देशक और निर्माता सुभाष चंद्रा बुधवार को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के एक होटल में मृत मिले.
SHO मनोज कुमार सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 60 वर्षीय चंद्रा रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के एक होटल में 40 सदस्यीय टीम के साथ पिछले 11 दिनों से रह रहे थे.
वो एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए हुए थे.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 10 बजे तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल के स्टाफ ने मालिक को बताया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. बाद में सुभाष चंद्रा का शव बिस्तर पर पड़ा मिला.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क