घायल हालत में अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से सैफ अली खान ने की मुलाकात, कहा- “कभी……”

फोटो: सोशल मीडिया
मुंबई | अभिनेता सैफ अली खान को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने आईएएनएस से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे सैफ और उनके परिवार ने उनको मिलने के लिए बुलाया और उन्हें बहुत सम्मान दिया.
इस दौरान सैफ अली खान ने भजन सिंह राणा के काम की तारीफ भी की. उन्होंने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने से पहले भी भजन सिंह से मुलाकात की थी.
भजन सिंह ने कहा, “सैफ अली खान और उनकी मां शर्मिला टैगोर ने मेरे प्रति आभार जताया.”
राणा ने बताया, “मुझे सैफ सर की ओर से फोन आया था. हालांक, मुझे उनके यहां पहुंचने में लेट हो गया था. उनके घर पर परिवार के सभी लोग मौजूद थे. उन्होंने मुझे बहुत सम्मान दिया. मैंने उनके साथ सेल्फी भी ली.”
राणा ने कहा, “मुझे खुशी है कि मैंने उनकी मदद की. यह मेरे लिए बड़ी बात है और गर्व हो रहा है. सैफ अली खान ने कहा है कि कभी भी कोई मदद की जरूरत पड़े तो जरूर बताना.”
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk