12 सेंटीमीटर लंबी पूंछ के साथ बच्चे का हुआ जन्म, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

0
845
प्रतीकात्मक इमेज (फ्रीपिक )
The Hindi Post

लैटिन अमेरिकी देश ब्राज़ील (Brazil) में एक ऐसा बच्चा पैदा हुआ है जिसकी 12 सेंटीमीटर लंबी पूंछ थी। पूंछ के अंतिम हिस्से में गेंद के आकार का एक गोला था।

पूंछ के साथ पैदा हुआ बच्चा सुर्खियों में आ गया। जिसने भी इस बारे में पढ़ा या सुना, वो हैरान रह गया। मेडिकल साइंस के लिए भी यह एक विचित्र घटना थी।

डॉक्टर्स के अनुसार बच्चे का पूंछ के साथ पैदा होना अत्यंत दुर्लभ था। इस बच्चे के जन्म से जुड़ी जानकारी और तस्वीरें मेडिकल जर्नल – जर्नल ऑफ पेडियेट्रिक सर्जरी केस रिपोर्ट्स में पब्लिश हुई है।

Photo Credit: www.sciencedirect,com
Photo Credit: www.sciencedirect,com

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बच्चे का जन्म ब्राज़ील के तटीय शहर फोर्टालेजा के अल्बर्ट साबिन चिल्ड्रन हॉस्पिटल में हुआ था। यह बच्चा इस साल जनवरी में पैदा हुआ था। यह बच्चा समय से पहले पैदा हुआ था।

जर्नल ऑफ पेडियेट्रिक सर्जरी केस रिपोर्ट्स में बताया गया कि बच्चे की डिलीवरी के समय किसी तरह की कोई परेशानी नही हुई। ऑपेरशन के समय बच्चे को कोई भी दिक्कत नही हुई।

ऑपेरशन करके बच्चे के शरीर से पूंछ को अलग कर दिया गया था।

डॉक्टर्स द्वारा जो फोटोज़ जारी की गई उसमें देखा जा सकता है कि बच्चे के शरीर से पूंछ जुड़ी है और उसके अंत में एक गेंदनुमा गोला है।

 

हिंदी पोस्ट वेब पोस्ट

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post