2,000 किलो वजनी है ‘बाहुबली’ भैसा, रोज़ पीता है 25 लीटर ढूध

0
566
Photo: IANS
The Hindi Post

‘बाहुबली’, ‘शाहरुख’ और ‘लव राणा’ वो भैंसे है जो हैदराबाद के सदर उत्सव मेले में आकर्षण का केंद्र बने हुए है।

 बाहुबली, हरियाणा से आया है। इसका वजन है 2,000 किलो यह 7.5 फुट ऊँचा है और इसकी लंबाई 18 फ़ीट है। इस भीमकाय भैंसे की खिलाईपिलाई में भी कम खर्चा नही आता है।

यह रोज़ 25 लीटर ढूध पिता है। 20 अंडे और तीन किलो ड्राई फ्रूट्स भी रोज़ खाता है। बाहुबली को देखने के लिए शनिवार को बहुत भारी भीड़ उमड़ी

विज्ञापन
विज्ञापन

इस भैंसे के मालिक ने बताया कि बाहुबली को रोज़ पांच किलोमीटर सैर पर लेकर जाया जाता है ताकि यह फिट रहे। बादाम के तेल से रोज़ इसकी मालिश भी की जाती है ताकि इसके शरीर में चमक बनी रहे।

 ‘शाहरूख’ भी किसी से कम नही है। इसका वजन है 1,800 किलो और दो लोग इसके भोजन पानी का ध्यान रखते है।

लव राणा’ भी हरियाणा से यहा हैदराबाद आया है। यह भी मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता मधु यादव ने बताया कि लव के ऊपर रोज़ाना 7,000 से 8,000 का खर्च आता है।

 सदर उत्सव हैदराबाद का सालाना कार्यक्रम है जिसमे देश भर से भैसा मालिक, भैंसे लेकर यहां आते है। यह कार्यक्रम यादव समुदाय द्वारा कराया जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

 


The Hindi Post