“ये सब मेरी वजह से हुआ…”, असद के एनकाउंटर के बाद बोला अतीक
UP STF ने बृहस्पतिवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया. जब असद के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर आई, तब अतीक अहमद की प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेशी हो रही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अतीक ने जैसे ही बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनी, वह कटघरे में खड़े-खड़े रोने लगे. इस दौरान अतीक का छोटा भाई अशरफ भी उसके साथ कटघरे में खड़ा था. कोर्ट ने अतीक और अशरफ को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं.
इसके बाद भावुक स्वर में अतीक ने पूछा कि असद को कहा दफनाया जाएगा. साथ ही अतीक ने बेटे की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया. अतीक बेहद भावुक और दुखी दिख रहा था. अपने किए पर पछता रहा था.
उसने कहा कि वह बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार हैं. “ये सब मेरी वजह से हुआ हैं.” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये सारी बातें उसने कोर्ट से बाहर आते समय कही. इस समय सुरक्षा का बेहद कड़ा पहरा था.
रिपोर्ट्स में आगे कहा गया हैं कि अतीक ने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पुलिस से गुहार लगाई हैं. इससे पहले बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर अतीक कोर्ट परिसर में ही रोने लगा था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क