दिवंगत ईरानी कमांडर की कब्र के पास हुए दो शक्तिशाली विस्फोट, कम से कम 73 की मौत, 173 हुए घायल, VIDEO

Photo: IANS

The Hindi Post

ईरान के दक्षिणी-पश्चिमी प्रांत करमान में बुधवार को दो शक्तिशाली विस्फोट हुए. दरअसल, ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की बरसी के मौके पर उनकी कब्र पर भारी भीड़ जमा हुई थी. इसी दौरान सुलेमानी की कब्र के पास दो विस्फोट हुए जिससे 73 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 173 लोग घायल हुए है.

इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान न्यूज नेटवर्क (IRINN) के अनुसार, विस्फोट कब्रिस्तान से एक किलोमीटर दूर एक अंडरपास में हुआ. पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार 15:04 बजे (1134 GMT) और दूसरा उसके कुछ मिनट बाद सुना गया.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईआरआईएनएन ने कहा कि 15:17 बजे, जब लोग दिवंगत कमांडर को उनकी चौथी हत्या की बरसी पर श्रद्धांजलि दे रहे थे उसी समय ब्लास्ट हुए.

रिपोर्ट के मुताबिक, धमाकों का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है.

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि मौके पर काफी भीड़ थी.

बता दे कि 3 जनवरी, 2020 को अमेरिकी सेना ने बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास ड्रोन से हमला कर सुलेमानी की हत्या कर दी गई थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!