भारतीय क्रिकेट टीम को प्रियंका गांधी ने दी शुभकामनायें, सुनाया एक दिलचस्प किस्सा

0
278
The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को महा-मुकाबला होने जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस महासाचिव प्रियंका गांधी नें वीडियो साझा कर भारतीय टीम को शुभकामनायें दी हैं.

प्रियंका गांधी नें वीडियो में किस्सा सुनाते हुए कहा कि, “मेरे जीवन का एक बहुत खास पल है जब कई सालों पहले मैं भारत-पाकिस्तान का मैच देखने कराची गई थी और मैं कभी उस पल को नहीं भूल सकती जब इंडिया जीती थी.

उन्होंने आगे बताया, “जितने भी हम नेता थे, चाहे बीजेपी के हो या कांग्रेस के या जो भी गया था मैच देखने के लिए हम सब इतने खुश हुए की कूदने लग गए. इसलिए रविवार को होने वाले मैच के लिए अपने और पुरे परिवार की तरफ से शुभकामनायें, जमकर खेलिए और जीतकर आइये.”

दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी 10 महीने पहले टी20 वल्र्ड कप में पाक के हाथों मिली हार को भूली नहीं है. इसलिए दुबई में होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम अपना पुराना हिसाब चुकता करने उतरेगी.

भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान शामिल हैं.

तो वहीं पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली शामिल हैं।

आईएएनएस


The Hindi Post