होली की पार्टी करके घर लौट रही अभिनेत्री डॉली डी क्रूज़ का सड़क हादसे में हुआ निधन
अभिनेत्री डॉली डी क्रूज़ का हैदराबाद में सड़क हादसे में निधन हो गया हैं. डॉली जिनको गायत्री नाम से भी जाना जाता था 26 वर्ष की थी. वह एक चर्चित यूटूबर भी थी. उनकी असमय मौत से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सड़क हादसा इतना जबरदस्त था कि डॉली की मौके पर ही मौत हो गई. वह होली के मौके पर एक समारोह से घर लौट रही थी जब यह दुखद घटना हुई.
रिपोर्ट्स के अनुसार वह अपने एक दोस्त के साथ थी जब हादसा हुआ. उनके दोस्त जो गाड़ी चला रहे थे ने कथित तौर पर कार पर से नियंत्रण खो दिया था जिसमें बाद उनकी गाडी डिवाइडर से जा टकराई.
इस दुर्घटना में डॉली के दोस्त घायल हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
उनके निधन पर एक्ट्रेस सुरेखा वाणी ने दुख जताया हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर डॉली को याद किया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क