PM मोदी की रैली में ड्यूटी के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी का एक्सीडेंट, 6 की मौत

0
310
Photo: IANS
The Hindi Post

जयपुर | झुंझुनू (राजस्थान) में प्रधानमंत्री की रैली के लिए जा रहे छह पुलिसकर्मियों की रविवार को तड़के चुरू जिले में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पु‍ल‍िसकर्मियों की कार एक ट्रक से टकरा गई जिससे छह पुलिसकर्मियों की जान चली गई.

हादसा चूरू के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ.

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया.

बता दे कि नागौर के खींवसर थाने के छह पुलिसकर्मी और महिला थाने की एक पुलिसकर्मी की झुंझुनू में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा में ड्यूटी लगी थी. पुलिसकर्मी जाइलो कार में झुंझुनूं जा रहे थे, तभी सुजानगढ़ सदर थाने की कानूता चौकी के पास नेशनल हाईवे 58 पर ट्रक से टक्कर हो गई.

सुबह साढ़े पांच बजे हुए हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया.

मौके पर ही मरने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान खींवसर थाने के एएसआई रामचन्द्र, कांस्टेबल कुंभाराम, सुरेश मीना, थानाराम और महिला थाने के कांस्टेबल महेंद्र के रूप में हुई है. हादसे में खींवसर थाने के हेड कांस्टेबल सुखाराम व कांस्टेबल सुखाराम घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया. जोधपुर ले जाते समय कांस्टेबल सुखाराम की भी मौत हो गई. डीजीपी उमेश मिश्रा ने घटना पर दुख जताया है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post