हैवानियत की हद पार: तीन महिलाओं को डायन बता जबरन पिलाया मानव मल-मूत्र, गर्म सलाखों से दागा

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

दुमका | झारखंड के दुमका में डायन होने का आरोप लगाकर एक परिवार की तीन महिलाओं सहित चार लोगों को भयावह तरीके से प्रताड़ित किये जाने का मामला सामने आया है. जिले के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत असवारी गांव के दबंगों ने इन चारों को जबरन मल-मूत्र पिलाया और उन्हें लोहे की गर्म छड़ों से दागा.

यहां दबंगों का खौफ इस तरह है कि प्रताड़ित लोग पूरी रात घंटों तक दर्द से तड़पते रहे लेकिन वे न तो पुलिस के पास जाने की हिम्मत जुटा पाये और न किसी को इस बारे में बता पाये. रविवार को किसी से घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची. इसके बाद चारों पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया.

विज्ञापन
विज्ञापन

बताया गया कि शनिवार की रात ज्योतिन मुर्मू नामक व्यक्ति ने गांव के लोगों की बैठक बुलाई और इस बैठक के दौरान श्रीलाल मुर्मू के घर की तीन महिलाओं को डायन करार दिया गया. कहा गया कि इनके जादू-टोने करने की वजह से गांव के पशु और बच्चे बीमार हो रहे हैं. इसके बाद करीब दर्जन भर लोग लाठी-डंडों और हथियारों से लैस होकर श्रीलाल के घर पहुंच गए और हमला कर दिया.

परिवार की तीन महिलाओं सोनामनी टुडू, रसी मुर्मू, कोसा टुडू के साथ-साथ श्रीलाल मुर्मू की बुरी तरह पिटाई की गई. इसके बाद इन चारों को पकड़कर इनके मुंह में जबरन मल-मूत्र डाला गया. हमलावरों ने उन्हें गर्म छड़ों से भी दागा. चारों लोग चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन गांव का कोई भी व्यक्ति उन्हें बचाने नहीं आया. उन्होंने धमकी दी कि अगर पुलिस को जानकारी दी तो पूरे परिवार का कत्ल कर दिया जायेगा. रविवार सुबह एक बार फिर हमलावर आये और चारों की दोबारा पिटाई की.

विज्ञापन
विज्ञापन

इस बीच रविवार को सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस की एक टीम गांव में भेजी. चारों लोगों को पहले सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. फिर इनकी गंभीर हालत को देखते हुए देवघर स्थित अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापमारी की जा रही है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!