राजस्थान: अधीक्षण अभियंता की रिटायरमेंट पार्टी में हुआ था अश्लील डांस, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
जयपुर | सोशल मीडिया पर हाल ही में एक सहयोगी की रिटायरमेंट पार्टी में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान के शीर्ष डिस्कॉम अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार 18 जून को पुष्कर में अधीक्षण अभियंता, सतर्कता बी.एस शेखावत की सेवानिवृत्ति पार्टी के लिए महिला डांसरों को आमंत्रित किया गया था. रात 8 बजे शुरू हुई पार्टी सुबह 3 बजे तक चली. यह पार्टी राजस्थान के पुष्कर के एक होटल में हुई.
पार्टी में कई अधिकारी कथित तौर पर शराब के नशे में महिलाओं के साथ डांस करते दिखे. इन वीडियो में बीएस सोनी और शेखावत के अलावा अन्य अधिकारी भी डांसरों के साथ अश्लील डांस करते नजर आए.
सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया. सोनी को शुक्रवार देर रात निलंबित कर दिया गया और मामले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित कर दी गई है.
यह भी पाया गया कि पार्टी के लिए पुष्कर (राजस्थान) में होटल पहुंचे अजमेर डिस्कॉम के इन इंजीनियरों ने टीए/ डीए भी लिया. इससे वरिष्ठ अधिकारी हैरत में पढ़ गए.
यह भी बात सामने आई कि यहां तक पहुंचने के लिए अधिकारियो ने सरकारी वाहनों का भी इस्तेमाल किया.
आईएएनएस