जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा, प्लेटफार्म पर घसीटा और उल्टा लटका दिया, वीडियो हुआ वायरल

0
731
The Hindi Post

जबलपुर (मध्य प्रदेश) रेलवे स्टेशन पर एक पुलिसकर्मी द्वारा एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिस समय पुलिसकर्मी बुजुर्ग को पीट रहा था तो लोग वहां तमाशबीन बने खड़े रहे। कोई कुछ नहीं बोला या बुजुर्ग को बचाने के लाए आगे आया। इसी मौके पर लोगों ने इस वीडियो को शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। जैसे ही यह वीडियो रेलवे अधिकारियों के संज्ञान में आया उन्होंने दोषी पुलिसकर्मी को तुरंत सस्पेंड कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर 27 जुलाई को हुई। आरोपी पुलिस कांस्टेबल अनंत शर्मा को इस घटना को लेकर सस्पेंड कर दिया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी बुजुर्ग को प्लेटफार्म के किनारे ला कर उल्टा लटका देता है। वो इतने में भी शांत नहीं होता। वो अब भी बुजुर्ग को मारता रहता है। पर वहां मौजूद लोगों में से कोई भी बचाव के लिए आगे नहीं आता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जीआरपी ने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति ने शराब पी हुई थी और वो यात्रियों से बदसलूकी कर रहा था। जब उसको समझाने की कोशिश की गई तो वो पुलिसकर्मी से उलझ गया। इसके बाद पुलिसकर्मी ने उसकी पिटाई कर दी। हालांकि, अगर बुजुर्ग गलत भी था तो इस तरह से उसकी पिटाई नहीं की जा सकती है। उस पर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए थी।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post