बंगाल में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़े गए, नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी

0
224
सांकेतिक तस्वीर
The Hindi Post

कोलकाता | पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पंचला में शनिवार देर शाम झारखंड के एक कांग्रेस विधायक के वाहन से भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई. हावड़ा ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया के अनुसार, एक एसयूवी से नकदी बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि इस एसयूवी गाड़ी पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का बोर्ड लगा हुआ था.

उन्होंने कहा, “अंसारी के अलावा, झारखंड के दो अन्य विधायक, खिजरी (एसटी) विधानसभा क्षेत्र से राजेश कच्छप और कोलेबिरा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र से नमन बिक्सल कोंगारी, उस वाहन में यात्रा कर रहे थे, जिसमें से नकदी जब्त की गई थी. दोनों कांग्रेस के विधायक है. ड्राइवर सहित कार में सवार कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.”

एसपी ने कहा कि विधायक 500 रुपये के बंडलों में बरामद भारी नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज दिखा नहीं सके है.

भंगालिया ने कहा, “शनिवार शाम को हमें सुचना मिली कि एक कार में भारी मात्रा में नकदी है. तदनुसार, हमारे अधिकारियों ने इस वाहन को ढूंढ निकाला. इस कार और नकदी को जब्त कर लिया गया और पंचला पुलिस स्टेशन में सभी पांच यात्रियों को हिरासत में ले लिया. हमने एक स्थानीय बैंक को मुद्रा गिनने की मशीन लाने के लिए कहा है। हम आपको गणना समाप्त होने के बाद जब्त की गई नकदी की सही संख्या के बारे में सूचित कर पाने की स्थिति में होंगे.

पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि झारखंड पुलिस को सूचित कर दिया गया है क्योंकि जब्त वाहन उस राज्य में पंजीकृत है और हिरासत में लिए गए तीन विधायक भी उसी राज्य के हैं.

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष के मुताबिक, यह कांग्रेस और उसके बंगाल प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर निर्भर है कि वह इस बात का जवाब दें कि झारखंड से उनकी पार्टी के विधायक इतनी नकदी लेकर पश्चिम बंगाल क्यों आए.

बार-बार प्रयास करने के बावजूद, चौधरी से उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए संपर्क नहीं किया जा सका.

आईएएनएस


The Hindi Post