सुप्रीम कोर्ट के वकील को मिली सिर काट कर हत्या की जाने की धमकी, केस दर्ज

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के एक वकील ने बुधवार को एक धमकी भरा नोट मिलने के बाद पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. धमकी भरे पत्र में दावा किया गया है जल्द उसका (वकील) सिर काट दिया जाएगा.

एडवोकेट विनीत जिंदल ने आईएएनएस को बताया, “जब मैं घर पहुंचा, तो मुझे अपने घर के प्रवेश द्वार के पास फर्श पर एक नोट मिला, जिसमें ‘उनका सिर काटने की धमकी दी गई थी’. इसके बाद मैंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.”

पुलिस ने तदनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत एक रिपोर्ट दर्ज की है और कहा कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस द्वारा दर्ज असंज्ञेय रिपोर्ट में, जिंदल ने दावा किया कि पहले भी उन्हें फोन पर धमकी दी गई थी और अमेरिका, कनाडा और ताइवान से उन्हें कई कॉल प्राप्त हुई थी. जिंदल, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं, उन्होंने पहले भी बहुसंख्यक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

जिंदल ने 14 जुलाई को राजस्थान के अजमेर के आदिल चिश्ती के खिलाफ हिंदू धर्म के देवताओं के खिलाफ कथित भड़काऊ टिप्पणी करने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी.

जिंदल ने अपनी शिकायत में लिखा था, “अपने शब्दों से, चिश्ती ने हिंदू समुदाय के देवताओं को निशाना बनाया और दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए उनका मजाक उड़ाया. उनके द्वारा दिए गए बयान की सामग्री स्पष्ट रूप से हिंदू समुदाय को भड़काने की उनकी मंशा को दर्शाती है.”

विज्ञापन
विज्ञापन

हाल ही में जिंदल ने एक विवादित पोस्टर को लेकर निर्देशक लीना मणिमेकलाई के खिलाफ भी शिकायत भी दर्ज कराई थी. शिकायत पर विचार किया गया और मणिमेकलाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

जिंदल ने आईएएनएस से बात करते हुए यह भी बताया कि उन्हें पहले भी बब्बर खालसा और सिख फॉर जस्टिस जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से धमकी भरे फोन आ चुके हैं.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने खतरे का आकलन किया था और एडवोकेट जिंदल को एक पीएसओ दिया गया था. हालांकि, उन्हें और उनके परिवार को लगातार और अधिक गंभीर धमकियां मिलने के बाद, जिंदल अधिक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह और उनका परिवार चिंतित है और डर में जी रहे है.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!