कभी थे अफगानिस्तान के वित्त मंत्री अब इस देश में चला रहे हैं टैक्सी

अफगानिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री खालिद पायेंदा (फोटो: ट्विटर / खालिद पायेंदा)

The Hindi Post

वाशिंगटन | पिछले साल अगस्त में तालिबान के अधिग्रहण से ठीक पहले देश छोड़कर भागे अफगानिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री खालिद पायेंदा अब वाशिंगटन में उबर ड्राइवर के तौर पर अपना जीवनयापन कर रहे हैं।

द गार्जियन ने पायेंदा के हवाले से कहा, “अगर मैं अगले दो दिनों में 50 ट्रिप्स (यात्राएं) पूरी करता हूं, तो मुझे 95 डॉलर का बोनस मिलेगा।”

द गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि द वाशिंगटन पोस्ट को एक होंडा एकॉर्ड कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे पायेंदा ने यह जानकारी दी।

40 वर्षीय पूर्व राजनेता ने कभी यूएस-समर्थित 6 अरब डॉलर का बजट पेश किया था और अब हालात यह हैं कि उनको टैक्सी चलानी पड़ रही है। वाशिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट किया कि इस सप्ताह की शुरुआत में एक रात में, उन्होंने छह घंटे के काम में 150 डॉलर से कुछ अधिक की कमाई की। वह टैक्सी से होने वाली ट्रिप्स की आमतौर पर गिनती नहीं करते और जीवनयापन के लिए कड़ी मेहनत करते हुए लगातार काम कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा करने से एक हफ्ते पहले पायेंदा ने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति असरफ गनी के साथ उनके संबंध बिगड़ गए थे।

इस डर से कि राष्ट्रपति उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दे सकते हैं, इसलिए वे अमेरिका के लिए रवाना हो गए, जहां वे अपने परिवार में शामिल हो गए।

पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जिस दिन काबुल पर कब्जा हुआ, तब विश्व बैंक के एक अधिकारी को एक संदेश में पायेंदा ने कहा, “लोगों के लिए काम करने वाली प्रणाली बनाने के लिए हमारे पास 20 साल और पूरी दुनिया का समर्थन था।”

उन्होंने इस बारे में विस्तार से बात करते हुए कहा था, “हमारे पास 20 साल थे और पूरी दुनिया का समर्थन था कि हम ऐसा तंत्र बनाएं जो हमारे लोगों के लिए काम करे, लेकिन हमने केवल ताश के पत्ते खड़े किए, जो आसानी से बिखर गए। यह ताश के पत्ते भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े थे।”

विज्ञापन
विज्ञापन

पोस्ट ने पायेंडा को एक यात्री को यह बताते हुए रिकॉर्ड किया कि काबुल से वाशिंगटन की ओर उनका कदम एक एडजस्टमेंट या समायोजन के तौर पर था।

उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने परिवार को सपोर्ट करने में मिले अवसर के लिए आभारी हैं, लेकिन, साथ ही उन्होंने कहा, “अभी, मेरे पास कोई जगह नहीं है। मैं यहां से संबंध नहीं रखता हूं और मैं अब वहां से भी संबंध नहीं हैं। यह एक बहुत ही खालीपन वाली भावना है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने बहुत असमानता देखी और हम असफल रहे। मैं विफलता का हिस्सा था। यह मुश्किल होता है जब आप लोगों के दुख को देखते हैं और आप जिम्मेदार महसूस करते हैं”

पायेंदा ने पोस्ट को बताया कि उनका मानना है कि अफगान नागरिकों में सुधार करने, गंभीर होने की सामूहिक इच्छा नहीं थी।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को 9/11 के बाद की नीति का केंद्रबिंदु बनाकर अमेरिका ने लोकतंत्र और मानवाधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को धोखा दिया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!