भोपाल मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर 40 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

The Hindi Post

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिंक विभाग के डॉ. मुरली लालवानी को एक छात्र से परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के एवज में 40 हजार रुपये बतौर रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डॉ. लालवानी ने डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फॉरेंसिक विभाग में एमडी कर रहे छात्र यशपाल सिंह ने शिकायत की थी कि अंतिम वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण करने के एवज में डॉ. लालवानी डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। इस शिकायत का लोकायुक्त पुलिस ने परीक्षण किया और सही पाए जाने पर सोमवार को कार्रवाई की।

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, सोमवार को तय योजना के मुताबिक यशपाल सिंह जब डॉ. लालवानी को रिश्वत दे रहे थे तभी उन्हें फॉरेंसिक विभाग में रंगे हाथों पकड़ा गया।

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!