बेटी ने मां को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देने वाली वजह का पता चला

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

मुंबई | मुंबई के चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन की हद्द में स्थित कुरैशी नगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक बेटी ने अपनी 62 वर्षीय मां की हत्या कर दी. उसने खुद ही थाने पहुंचकर पुलिस को हत्या की जानकारी दी.

शुरुआती जांच में पारिवारिक द्वेष की बात सामने आई है. कथित तौर पर आरोपी को लगता था कि उसकी मां उससे कम और उसकी बड़ी बहन से ज्यादा प्यार करती है. मृतक महिला का नाम सबीरा बानो असगर शेख और बेटी का रेशमा बताया जा रहा है.

इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर जांच तेज कर दी है.

पुलिस ने बताया कि दोनों मां बेटी के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. बीती शाम को इनके बीच विवाद बढ़ गया. बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद आरोपी बेटी ने घर में रखे चाकू से अपनी मां पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

हत्या करने वाली 41 वर्षीय आरोपी बेटी का नाम रेशमा मुजफ्फर काजी है.

सबीरा बानो अपने बेटे के साथ मुंब्रा में रहती थी. 2 जनवरी की शाम वह अपनी बेटी से मिलने कुर्ला के कुरैशी नगर आई थी. तभी आरोपी रेशमा अपनी मां से झगड़ने लगी.

वो नाराज थी क्योंकि उसे लगता था कि मां उसकी बड़ी बहन से ज्यादा प्यार करती है और उससे नफरत करती है.

वहीं, इस हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधे चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!