आयकर विभाग ने इस मशहूर कोचिंग संसथान में की छापेमारी, बच्चों को क्लासरूम से किया बाहर, VIDEO

Photo: IANS

The Hindi Post

जोधपुर | आयकर विभाग ने गुरुवार को राजस्थान के जोधपुर स्थित उत्‍कर्ष कोचिंग संस्थान में टैक्स चोरी के आरोप में छापेमारी की. इस छापेमारी के बाद देश भर में स्थित उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में हड़कंप मच गया.

आयकर विभाग की टीम जब छापेमारी करने पहुंची तो क्लास चल रही थी और शिक्षक भी मौजूद थे. कुछ छात्र क्लासरूम में क्लास अटेंड कर रहे थे तो कुछ ऑनलाइन घर में बैठकर पढ़ रहे थे. घर में ऑनलाइन बैठकर क्लास अटेंड करने वाले बच्चों ने इस छापेमारी के बारे में जानकारी दी. टीम ने छापेमारी करने से पहले सभी बच्चों को बाहर निकालकर घर भेज दिया.

इसके साथ ही कोचिंग परिसर के बाहर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया. रेड मारने वाली टीम में 150 से अधिक आयकर अधिकारी शामिल हैं. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को कई तरह के दस्तावेज भी मिले है जिनकी पड़ताल की जा रही है. आयकर विभाग की टीम आय व्यय के अलावा कोचिंग संस्थान से जुड़े अन्य दस्तावेजों की भी पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि बच्चों की फीस को लेकर कोचिंग संस्थान में व्यापक स्तर पर अनियमितता पाई गई है. पुलिसकर्मी भी आयकर विभाग के कर्मचारियों की छापेमारी में मदद कर रहे हैं.

इस छापेमारी के बाद से छात्रों के अभिभावक चिंता में आ गए हैं. उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि इस छापेमारी से उनके बच्चे की पढ़ाई में बाधा पैदा हो सकती है.

बता दें कि इससे पहले 15 दिसंबर को छात्रों के बेहोश होने के मामले को लेकर यह संस्थान विवादों में आ गया था. इसका एनजीटी ने संज्ञान भी लिया था. इस संबंध में एनजीटी ने जयपुर जिला कलेक्टर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जवाब मांगा था. अब इस मामले की सुनवाई 10 फरवरी को होगी.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!