शिवराज अस्पताल में खुद धोते हैं अपने कपड़े

The Hindi Post

भोपाल | किसी राज्य का मुख्यमंत्री खुद अपने कपड़े धो सकता है, यह सुनकर थोड़ा अचरज लग सकता है, मगर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं और वहां अपने कपड़े खुद धोते हैं। मुख्यमंत्री चौहान की शनिवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनका इलाज राजधानी के कोविड सेंटर बनाए गए चिरायु अस्पताल में चल रहा है। चौहान ने मंगलवार को कैबिनेट की वर्चुअल बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच अस्पताल में बिताए तीन दिनों के अनुभवों का जिक्र किया और बताया कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं, इसलिए खुद चाय बनाते हैं और अपने कपड़े भी खुद धोते हैं, क्योंकि कोविड मरीज के कपड़े स्वस्थ व्यक्ति को धोने नहीं दे सकते।

उन्होंने बताया कि उन्हें बुखार नहीं आ रहा है, खांसी भी नियंत्रण में है और संक्रमण समाप्ति की तरफ है। उन्होंने अपने कपड़े धोने से हुए फायदे का जिक्र करते हुए कहा, “कुछ समय पहले मेरे हाथ का ऑपरेशन हुआ था। फिजियोथेरेपी बहुत कराई, फिर भी मुट्ठी पूरी तरह से बंद नहीं होती थी। कपड़ा धोने से अब बिना फिजियोथेरेपी के मुट्ठी बंद होने लगी है। इसलिए लगता है कि हमें छोटे-मोटे काम खुद करते रहना चाहिए।”

चौहान ने आमजन से अपील की है कि वे बीमारी के लक्षण नजर आने पर जांच कराएं। छुपाएं नहीं, क्योंकि यह लाइलाज बीमारी नहीं है।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!