जुलाना विधान सभा सीट से कांग्रेस की विनेश फोगाट जीती, कितने वोटों से हारा बीजेपी उम्मीदवार?
महिला पहलवान और हरियाणा की जुलाना विधान सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट चुनाव जीत गई हैं.
बता दे कि हरियाणा की जुलाना सीट पर सबकी निगाहें थी. इस चर्चित सीट से कांग्रेस ने महिला पहलवान विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा था. विनेश ने भी अपनी पार्टी को निराश नहीं किया और भाजपा प्रत्याशी योगेश कुमार को हरा दिया.
जुलाना सीट पर सभी 15 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. विनेश फोगाट ने 6,015 मतों से पहला चुनाव जीत लिया है. वहीं, भाजपा के योगेश कुमार 59,065 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. विनोश को इस चुनाव में 65,080 वोट मिले.
योगेश कुमार ने अच्छा चुनाव लड़ा पर अंत में वह विनेश फोगाट से हार गए.
तीसरे नंबर पर इंडियन नेशनल लोक दल के सुरेंदर लाठर रहे. उनको केवल 10,158 वोट मिले. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कविता रानी पांचवे स्थान पर रही. उन्हें केवल 1280 वोट मिले.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क