ट्रेन में युवक की हत्या, GRP जांच में जुटी

The Hindi Post

महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में हत्या का गंभीर मामला सामने आया है. ट्रेन की जनरल बोगी में सफर कर रहे एक युवक को मोबाइल चोर समझकर चार लोगों ने बुरी तरह पीट दिया. पिटाई से युवक की मौत हो गई. इस मामले में जीआरपी ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण एक्सप्रेस (12721) हैदराबाद से दिल्ली की ओर जा रही थी. जब ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो एक जनरल बोगी में हंगामा हुआ. ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने एक युवक को चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना गुरुवार सुबह 9.15 बजे की है. मृतक यात्री का नाम शशांक रामसिंह राज बताया जा रहा है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह पूरा मामला मोबाइल चोरी को लेकर हुआ. ट्रेन की जनरल बोगी में मौजूद चार युवकों ने शक के आधार पर 30 साल के शशांक रामसिंह राज की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जब ट्रेन नागपुर से गुजर रही थी तभी ट्रेन में हंगामा हुआ और हंगामा इतना बढ़ा कि चार लोगों ने शशांक रामसिंह राज नाम के युवक को हाथ और लात से मरना शुरू कर दिया. शशांक को इतनी बुरी तरह मारा कि उसकी ट्रेन के अंदर की मौत हो गई. नागपुर रेलवे पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!