जिस नूंह में हुई थी सांप्रदायिक हिंसा वहां कौन जीता भाजपा या कांग्रेस?

Photo: IANS

The Hindi Post

हरियाणा में वोटों की गिनती जारी हैं. इस बीच नूंह जिले का परिणाम सामने आया गया हैं. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई हैं. भाजपा की कमल खिलाने की हसरत अधूरी रह गई हैं.

नूंह जिले की सभी तीन सीटों पर कांग्रेस के हाथ बाजी लगी है. नूंह विधानसभा सीट पर तो भाजपा को तीसरा स्थान मिला हैं. पिछले साल जुलाई में सांप्रदायिक हिंसा की वजह से नूंह पूरे देश में चर्चा में रहा था.

नूंह सीट से कांग्रेस के आफताब अहमद ने 46,963 वोट के बड़े अंतर से जीत हासिल की हैं. उन्हें 91,833 वोट मिले. दूसरे स्थान पर इंडियन नेशनल लोकदल के ताहिर हुसैन रहे जिन्हें कुल 44,870 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम बहुल नूंह में हिंदू उम्मीदवार संजय सिंह को मौका दिया था. हालांकि, संजय के लिए परिणाम अच्छे नहीं रहे. वह महज 15,902 वोट ही हासिल कर पाए. आम आदमी पार्टी की राबिया किदवई को महज 222 वोट हासिल हुए हैं.

नूंह सीट पर सबसे अधिक मुस्लिम वोटर्स हैं. इस सीट पर भाजपा कभी जीत हासिल नहीं कर पाई है. इस बार भाजपा ने संजय सिंह पर दांव लगाया था पर सफलता नहीं मिली.

नूंह जिले में पिछले साल ब्रजमंडल शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. कई दिनों तक यह क्षेत्र तनावग्रस्त रहा था.


The Hindi Post
error: Content is protected !!