चेन्नई: एयर शो देखने आए तीन लोगों की मौत…. 200 से ज्यादा लोग हुए बेहोश

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

चेन्नई से बड़ी खबर सामने आई है. यहां इंडियन एयरफोर्स की 92वीं एनिवर्सिरी के अवसर पर एयर शो का आयोजन किया गया था. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 230 लोग बेहोश हो गए.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, एयरफोर्स डे के मौके पर मरीना बीच पर एयर शो के दौरान भीड़भाड़ के कारण दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई. भीषण गर्मी के कारण लोग बेहोश हो गए. इनमें से 93 लोगों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

प्रभावित लोगों की सहायता के लिए मरीना बीच पर ही मेडिकल कैंप लगाए गए है.

जिन तीन व्यक्तियों की मौत हुई है, उनकी पहचान पेरुंगलथुर के श्रीनिवासन (48), तिरुवोट्टियूर के कार्तिकेयन (34) और कोरुकुपेट के जॉन (56) के रूप में हुई है.

और जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!