क्या हुआ है मिथुन चक्रवर्ती को? क्यों करना पड़ा उन्हें अस्पताल में भर्ती?

मिथुन चक्रवर्ती (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को शनिवार (10 फरवरी) को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उनका इलाज कोलकाता के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी निकल कर सामने आई है कि मिथुन को Ischemic Cerebrovascular Accident के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. Ischemic Cerebrovascular Accident एक तरह का स्ट्रोक होता है.

जिस अस्पताल में मिथुन चक्रवर्ती भर्ती है और उनका इलाज हो रहा है उसने एक स्टेटमेंट जारी किया है. इस बयान में मिथुन की हेल्थ के बारे में बताया गया है.

इसमें (बयान) कहा गया है कि नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर मिथुन को अस्पताल में सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर लाया गया था. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी. मिथुन का दिमाग का MRI , रेडियोलॉजी और लेबोरेटरी टेस्ट हुए. एक्टर को Ischemic Cerebrovascular Accident (Stroke) आया है जिसका ताल्लुक दिमाग से है.

अभी वो पूरी तरह से कॉन्शियस हैं. उन्होंने हल्का खाना लिया है. बयान में आगे कहा गया है कि मिथुन कई डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. कार्डियवस्कुलर और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट भी उनका चेकअप कर रहे हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!