ICC World Cup 2023: क्या भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता हैं सेमीफाइनल? जानिए इस समीकरण को

Photo: IANS

The Hindi Post

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम हैं टीम इंडिया. टीम इंडिया सात मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर हैं. वही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम हैं दक्षिण अफ्रीका. दक्षिण अफ्रीका के 12 पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं.

बात करे अगर बांग्लादेश और इंग्लैंड की तो दोनों टीमें अंतिम-चार में जगह नहीं बना सकी हैं. यानि दोनों सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं. इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा हैं. दोनों पांच-पांच मुकाबले हार चुकी हैं.

बाकी की छह टीमें – ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच दो स्पॉट के लिए मुकाबला है.

अब सवाल यह हैं कि क्या सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती हैं? तो जवाब हैं कि हा ऐसा हो सकता हैं पर उसके लिए ये समीकरण बनना जरुरी हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला तभी हो सकता है, जब भारत पहले और पाकिस्तान चौथे स्थान पर रहे. भारत यदि साउथ अफ्रीका को हरा दे तो उसका टॉप पर रहना सुनिश्चित हो जाएगा.

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए सबसे पहले इंग्लैंड को हराना होगा. साथ ही ये उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका न्यूजीलैंड को हरा दे या फिर यह मैच बारिश के कारण धुल जाए. इसके अलावा अफगानिस्तान को अपने बाकी दो मैच हारने होंगे. ऐसा होने की स्थिति में पाकिस्तान 10 अंकों के साथ सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर सकता है.

बता दे कि पाकिस्तान का नेट-रनरेट अभी न्यूजीलैंड से कम है. यदि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को बड़े अंतर से हरा दिया तो पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ जाएगी.

अगर सभी समीकरण सही बैठते हैं तो फिर भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हो सकता है. जो भी टीम चौथे स्थान पर रहती हैं उसका मुकाबला भारत से होगा और यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 नवंबर को खेला जाएगा.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!