यह भारतीय प्लेयर बना आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा

(फाइल फोटो: ट्विटर)

The Hindi Post

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है. पंत को 27 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कीमत पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा है.

पंत से पहले श्रेयस अय्यर रिकॉर्ड तोड़ दाम पर बिके थे. उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. तब उन्हें आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बताया जा रहा था. पर अब अब आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर जाने जाएंगे.

वही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईपीएल की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है.

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. घुटने की सर्जरी के कारण शमी आईपीएल के पिछले सीजन में खेल नहीं पाए थे. इससे पहले वह गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा थे.

वही दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!