बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान गिरने से 2 वाहन क्षतिग्रस्त, केदारनाथ धाम में भी रुक-रुककर हो रही बर्फबारी

Photo: IANS

The Hindi Post

रुद्रप्रयाग | पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ियां दकरनी शुरू हो गई हैं. मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. केदारनाथ धाम में भी रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है.

बदरीनाथ हाईवे पर आज दोपहर मकड़ी बाजार के पास अचानक चट्टान खिसक कर सड़क पर आ गयी. इस चट्टान ने दो वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत यह रही कि चट्टान गिरने के दौरान वाहन – एक ट्रक और एक कार – के अंदर कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

प्रभारी कोतवाल जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि बारिश के कारण रुद्रप्रयाग पेट्रोल पंप के पास चट्टान दरकने से बोल्डर और मलबा राजमार्ग पर आ गिरा. यहां पर खड़े दो वाहन इसकी चपेट में आ गए. वाहनों के आवागमन में दिक्कतें आने लगी. इसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से मलबा और बोल्डर हटाया गया.

चारधाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को संभलकर आवाजाही करने के लिए कहा गया है. वही सड़क के उपर एक आवास भी भूस्खलन की जद में आ गया है.

दूसरी तरफ पहाड़ों पर लगातार मौसम खराब है. 26 मई के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक बारिश भी हो रही है. केदारनाथ धाम में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है. हालांकि, बारिश के बीच भी यात्रा जारी है और विभिन्न राज्यों से केदारनाथ पहुंचे भक्त लंबी लाइन लगाकर बाबा केदार के दर्शन के लिए खड़े हैं.

धाम में बर्फबारी के बाद ठंड अत्यधिक बढ़ गई है. इस बार केदारनाथ धाम में मई अंतिम सप्ताह में भी बर्फबारी हो रही है, जो कि एक रिकॉर्ड है. हालांकि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. मौसम के हिसाब से ही यात्रियों को धाम भेजा जा रहा है. साथ ही मौसम खराब होने पर यात्रियों को रोका जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान भी जगह-जगह तैनात किए गए हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!