“नया संसद भवन RSS का दफ्तर नहीं है, उद्घाटन कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे”

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (फाइल इमेज | आईएएनएस)

The Hindi Post

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने गुरुवार को कहा कि वह नवनिर्मित संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

उन्होंने कहा, “यह देश की संपत्ति है. इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है.”

बेंगलुरु में पार्टी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए देवेगौड़ा ने कहा, “यह कोई व्यक्तिगत कार्यक्रम नहीं है. देश के लोगों के पैसों से नए संसद का निर्माण किया गया है.”

देवेगौड़ा ने कहा, “नवनिर्मित भवन भाजपा या आरएसएस का कार्यालय नहीं है. मैं पूर्व प्रधानमंत्री और इस देश के नागरिक के रूप में संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लूंगा.”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे पास राजनीतिक रूप से भाजपा का विरोध करने के कई कारण हैं. लेकिन, मैं संसद भवन के उद्घाटन के मामले में राजनीति नहीं करना चाहता. मैं संसद के दोनों सदनों के लिए चुना गया हूं. मैंने संवैधानिक ढांचे में अपने कर्तव्यों का पालन किया है.”

उन्होंने कहा, “कई लोगों ने मुझसे पूछा है कि क्या मैं पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में कार्यक्रम में शामिल होऊंगा. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं संविधान से बंधा हूं. इसलिए मैं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा हूं.”

देवेगौड़ा का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कई राजनीतिक दलों ने संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया है. उनका यह बयान काफी महत्त्व रखता है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!