60 वर्षीय मशहूर एक्टर ने की दूसरी शादी, तस्वीर आई सामने

Photo Via IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | मोटिवेशनल स्पीकर, ट्रेवल और फूड ब्लॉगर तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर (‘द्रोहकाल’) आशीष विद्यार्थी, जिन्होंने वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ में राणा दग्गुबाती के बड़े भाई की भूमिका निभाई है, दूसरी बार परिणय सूत्र में बंध गए है. आशीष 60 वर्ष के है.

उन्होंने एक साधारण समारोह में रूपाली बरुआ से शादी कर ली. रुपाली असम की रहने वाली है. वो फिलहाल कोलकाता में रहती है और एक फैशन स्टोर से जुड़ी हुई है.

दिलचस्प बात यह है कि आशीष की पहली पत्नी राजोशी भी असम से हैं. वह गुजरे जमाने की असमिया अभिनेत्री शकुंतला बरुआ की बेटी हैं.

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक आशीष फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए है. उन्होंने पहली बार बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ‘सरदार’ (1993) में वीपी मेनन की भूमिका निभाई थी. वह 11 भाषाओं में 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं और कई पुरस्कार जीत चुके हैं. हाल के दिनों में वह कई टेलीविजन और वेब सीरीज में दिख चुके हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!