भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली

0
774
The Hindi Post

पटना | बिहार के छपरा में एक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

यह घटना एक निजी कार्यक्रम के दौरान उस समय हुई जब निशा जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत सेंधुआर गांव में मंच पर प्रस्तुति दे रही थी. निशा को पटना के मैक्स अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर है. उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए है.

निशा उपाध्याय को वीरेंद्र सिंह नाम के एक शख्स ने सेंधुआर गांव में परफॉर्म करने के लिए बुलाया था. इसी दौरान कुछ लोगों ने हवा में फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें से एक गोली निशा के पैर में जा लगी. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और जश्न में शामिल लोग मौके से फरार हो गए.

जनता बाजार पुलिस स्टेशन के SHO नसीरुद्दीन खान ने कहा, “कार्यक्रम में फायरिंग की सूचना मिलते ही हम वहां पहुंच गए. भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय के पैर में गोली लगी है. हम आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं. औपचारिक शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई है.”

आईएएनएस


The Hindi Post