रायपुर में खौफनाक घटना: धारदार हथियार थामे लड़की के बाल पकड़कर बीच सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सनसनीखेज खबर सामने आई है. किराने की दुकान पर काम छोड़ने से नाराज दुकान मालिक ने लड़की पर गंडासे से हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एक हाथ में गंडासा लिए है और दूसरे हाथ से लड़की के बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए ले जा रहा है. जानकारी के अनुसार, लड़की नाबालिग है. उसकी उम्र 15-16 साल है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की गुढ़ियारी पड़ाव में किराना कारोबारी ओंकार तिवारी के यहां घरेलू काम करने के लिए जाती थी. किसी वजह से उसने काम छोड़ दिया था. वह अपने बकाया पैसे मांग रही थी. इससे नाराज होकर तिवारी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. वो लड़की को सरेराह बाल पकड़कर घसीटता हुआ लेकर चला गया. यह देखकर लोगों के होश उड़ गए.
रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़की को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ओमकार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तिवारी के खिलाफ FIR
लिख ली है. इस घटना में पुलिस की जांच जारी है.
This is from #Raipur, #Chhattisgarh.
A 47 year old #OmkarTiwari stabs a 16 year old minor girl & drags her on the road while the public watches it in horror.
The girl who was working for a grocery shop run by Omkar. The girl had quit her job & demanded her money from him. pic.twitter.com/oJBLmkO0AE
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) February 19, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क