पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन: पाकिस्तानी मीडिया
इस्लामाबाद | पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ का रविवार को दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके पारिवारिक सूत्रों ने उनके निधन की पुष्टि की है.
जियो न्यूज ने रिपोर्ट किया कि पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ की बीमारी का दुबई के अमेरिकन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.
डॉन न्यूज ने रिपोर्ट किया कि 79 वर्षीय मुशर्रफ एमिलॉयडोसिस बीमारी से पीड़ित थे.
سابق صدر جنرل (ر) پرویز مشرف انتقال کرگئے
مزید پڑھیے: https://t.co/zGzwyh8ueM pic.twitter.com/X38n7KxzE8— Geo News Urdu (@geonews_urdu) February 5, 2023
आईएएनएस