टारोंगा चिड़ियाघर से भाग निकले पांच शेर, लगाना पड़ा आपातकालीन लॉकडाउन
सिडनी | सिडनी के टारोंगा चिड़ियाघर में बुधवार को पांच शेर अपने बाड़े से बाहर निकल आए जिससे हड़कंप मच गया. किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए, अधिकारियों ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया.
9 न्यूज ने टारोंगा चिड़ियाघर के कार्यकारी निदेशक साइमन डफी के हवाले से कहा कि इन पांच शेरों में एक वयस्क और चार शावक है. उन्होंने कहा कि सुबह लगभग 6.30 बजे शेरो को उनके बाड़े के बाहर देखा गया था.
उन्होंने कहा कि जानवरों के बाड़े से बाहर निकलने और पूर्ण आपातकालीन लॉकडाउन की घोषणा होने में केवल 10 मिनट का अंतर था.
9 न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि शावक और चार अन्य शेर बाड़े में बिना किसी समस्या के लौट आए.
डफी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए कि शेर बाड़े से बाहर कैसे भाग निकले, जांच की जा रही है.
जब शेर अपने बाड़े से बाहर निकल आए तो एक तेज आवाज अलार्म बजा. इसके बाद लॉकडाउन लागु हो गया.
तारोंगा चिड़ियाघर ने एक बयान में कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और चिड़ियाघर सामान्य दिनों की तरह खुलेगा.
इसी तरह से 2009 में एक शेरनी अपने बाड़े से बाहर निकल भागी थी. इससे लोगों की जान पर बन आई थी. शेरनी का लोगों से सामना हो गया था. इसके चलते शेरनी को गोली मारनी पड़ी थी. यह घटना मोगो जो में हुई थी.
ians