क्या आपने सूरज की ‘मुस्कुराती’ तस्वीर देखी है, NASA ने जारी की फोटो, लिखा – ‘सन स्माइलिंग’

0
449
Photo: NASA
The Hindi Post

अमेरिकी स्पेस एजेंसी – NASA ने सूर्य की एक ऐसी तस्वीर जारी की है जिसमें वो ‘मुस्कुराता’ हुआ नजर आ रहा है. यह दुर्लभ तस्वीर NASA की एक सैटेलाइट ने ली है. इस तस्वीर को 27 अक्टूबर को जारी किया गया.

इस तस्वीर को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे सूरज मुस्कुरा रहा है. दरअसल, यह सूरज पर बनने वाला एक तरह का पैटर्न है. इसे देख कर ऐसा लग रहा है कि सूरज अपनी मुस्कराहट बिखेर रहा है.

NASA ने भी इस तस्वीर को जारी करते हुए लिखा कि, “आज, नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूर्य को ‘मुस्कुराते हुए’ देखा.”

NASA ने आगे लिखा, “पराबैंगनी प्रकाश (अल्ट्रावायलेट लाइट) में देखे जाने पर, सूर्य पर इन काले धब्बों को कोरोनल होल के नाम से जाना जाता है और यह ऐसे क्षेत्र हैं जहां से तेज सौर हवा अंतरिक्ष में चली जाती है.”

NASA के इस ट्विटर पोस्ट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. लोगों ने सूरज की इस तस्वीर को एडिट करके न जाने क्या-क्या बना दिया है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post