बॉलीवुड छोड़ने के दो साल बाद, फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगट की भूमिका निभाने वाली ज़ायरा वसीम की पहली फोटो आई सामने

The Hindi Post

आपको ज़ायरा वसीम तो याद होंगी ही – वही ज़ायरा जिन्होंने साल 2016 में रिलीज़ फिल्म ‘दंगल’ में रेसलर गीता फोगट का रोल निभाया था। ज़ायरा ने ‘दंगल’ के अलावा, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘दा स्काई इज पिंक’ जैसी फिल्मो में काम करके अपनी पहचान बनाई थी पर फिर उन्होंने अचानक से बॉलीवुड को गुड-बाय कर दिया था। उन्होंने यह फैसला धार्मिक मान्यताओं को आधार बना कर लिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

30 जून 2019 को ज़ायरा ने घोषणा की थी कि वह अपने एक्टिंग करियर को अब आगे नहीं बढ़ाएगी। उन्होंने फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से अपनी फोटोज़ भी हटा दी थी।

अब दो साल बाद उन्होंने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इस फोटो में कैमरा ज़ायरा के पीछे हैं और इसलिए उनका चेहरा नहीं दिख रहा पर यह दिख रहा हैं कि वह बुर्के में हैं।

उन्होंने अपनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा है “द वार्म अक्तूबर सन।” उनकी इस फोटो पर उनके फैंस कमेंट भी करे रहे हैं।  6 घंटे में ज़ायरा की इस फोटो पर 1.11 लाख लाइक आ चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी पोस्ट वेब पोस्ट 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!