मशहूर अभिनेत्री के घर पर चोरी, चोर ले उड़ा डायमंड नेकलेस, अमेरिकी डॉलर ….
मुंबई | बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के मुंबई स्थित आवास में चोरी करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 37 वर्षीय समीर अंसारी के रूप में हुई है.
मुंबई पुलिस ने बताया कि समीर अंसारी को अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के घर से हीरे का हार, 35,000 रुपये नकद और कुछ अमेरिकी डॉलर चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. समीर पेंटर है. वह पूनम ढिल्लों के घर पर पेंटिंग करने आया था. इसी दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर कीमती सामान चुरा लिया. पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान समीर ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को 6 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि अभिनेत्री जुहू में रहती है जबकि उनका बेटा अनमोल खार स्थित फ्लैट में रहता है. यहां पर पूनम ढिल्लों कभी-कभी रुकती है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी समीर अंसारी फ्लैट की पेंटिंग करने के लिए 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच अभिनेत्री के घर मौजूद था. इसी दौरान उसने हाथ साफ कर दिया. समीर ने चोरी किए गए पैसों से पार्टी भी की. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
Reported By: IANS, Written By: Hindi Post Web Desk