‘रामायण’ में रावण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का मुंबई में निधन
रामानंद सागर के सुपरहिट सीरियल ‘रामायण’ में रावण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार की रात हार्ट अटैक की वज़ह से 82 साल की उम्र में निधन हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अरविंद त्रिवेदी की मृत्यु की ख़बर उनके भतीजे कौस्तुभ ने दी।
इसी सीरियल में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील लाहिरी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “बहुत दुःखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद भाई (रामायण के रावण) अब हमारे बीच नही रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे… मैं कुछ बोल नहीं पा रहा हूं… मैंने पितातुल्य शख्स को खो दिया हैं।”