चहल पर टिप्पणी करने के कारण सोशल मीडिया पर घिरे युवराज

फाइल फोटो: ट्विटर

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह सोशल मीडिया पर घिर गए हैं। युवराज ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए युजवेंद्र चहल के संबंध में एक टिप्पणी की थी जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर वह घिरे नजर आ रहे हैं। इस समय कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट नहीं हो रहा है और इसी कारण तमाम खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं।

रोहित से बात करते हुए युवराज ने चहल पर एक जातिगत टिप्पणी की थी।

इस बातचीत के दौरान युवराज ने कहा था, “ये — लोगों कोई काम नहीं है क्या युजी को.. युजी को देखा कैसा वीडियो डाला है।”

रोहित ने इसका जबाव देते हुए कहा था, “मैंने उसको वही बोला की अपने बाप को नचा रहा है तू पागल तो नहीं है।”

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो की क्लिप बनाई और इसे वायरल कर दिया। इसी के साथ एक हैशटैग चलाया युवराज माफी मांगो। यह हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!