महिला पहलवानों के यौन शोषण का मामला: कोर्ट ने बृज भूषण शरण सिंह से पूछा – आप गलती मानते हैं?, उन्होंने दिया यह जवाब, VIDEO

0
43
The Hindi Post

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और धमकी देने से संबंधित आरोप औपचारिक रूप से तय कर दिए. भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया हैं. इसी मामले में कोर्ट ने आज आरोप तय कर दिए.

राउज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न, महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए बल प्रयोग और आपराधिक धमकी की संबंधित धाराओं के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया.

भाजपा सांसद ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वो मुकदमे का सामना करेंगे.

 

कोर्ट ने बृजभूषण से पूछा, आप गलती मानते हैं, इस पर उन्होंने कहा , “जब मैं दोषी नहीं हूं तो गलती क्यों मानूंगा.”

बता दे कि महिला पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगट के नेतृत्व में कई महिला पहलवानों ने नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ महीनों तक विरोध प्रदर्शन किया था.

इस बार भाजपा ने उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से सांसद बृज भूषण शरण सिंह को टिकट नहीं दिया है. पार्टी ने उनके बेटे करण भूषण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post