भारत-पाकिस्तान मैच पर आतंकी हमले का साया, इस्लामिक स्टेट ने दी धमकी

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

न्यूयॉर्क | अगले महीने भारत और पाकिस्तान की टीमें विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भिड़ेगी. यह मैच न्यूयोर्क में खेला जाएगा. इस मैच पर आतंक का साया मंडराने लगा है. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस मैच को लेकर धमकी जारी की है. इसके बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि उन्होंने “न्यूयॉर्क पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.”

न्यूयॉर्क शहर की सीमा पर स्थित नासाउ काउंटी के प्रमुख ब्रूस ब्लेकमैन ने कहा, “हम हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं. हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “हम हर धमकी को गंभीरता से लेते हैं. हम खतरों को कभी कम नहीं आंकते.”

इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन को आईएसआईएस के नाम से जाना जाता है. इसने ब्रिटिश चैट साइट पर क्रिकेट स्टेडियम की एक तस्वीर पोस्ट की जिसके ऊपर ड्रोन उड़ रहे थे. इस पर भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख 9/06/2024 लिखी हुई थी.

इस पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट एनबीसी न्यूयॉर्क टीवी की न्यूज रिपोर्ट पर प्रसारित किया गया.

न्यूयॉर्क के अधिकारियों ने आईएसआईएस की पोस्ट को कोई खास तवज्जो नहीं दी और इसे कम करके आंका. हालांकि उन्होंने कहा कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. सुरक्षा इंतजामों को बढ़ाया जा रहा है.

गवर्नर होचुल ने कहा, “हालांकि इस समय लोगों की जान को खतरा नहीं है पर हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे.”

नासाऊ काउंटी के पुलिस आयुक्त पैट्रिक राइडर ने कहा कि उनका विभाग “स्थिति पर नजर रखे हुए है”.”

बता दे कि क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 30,000 है. यह विशेष रूप से टूर्नामेंट के लिए बनाया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 1 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच एक प्रदर्शनी मैच के साथ शुरू होगा, जिसके बाद 3 जून से नियमित टूर्नामेंट मैच शुरू होंगे.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!