अग्निवीर परीक्षा में फेल होने पर युवक ने किया सुसाइड, भाई के नाम लिखा नोट

Photo: IANS

The Hindi Post

नोएडा | नोएडा के सेक्टर 49 स्थित बरौली गांव में रहकर सेना में भर्ती होने के लिए अग्निवीर परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक ने परीक्षा में फेल हो जाने के बाद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है “भाई मैं फौजी नहीं बन पाया लेकिन तुम जरूर बनना और माता-पिता का ख्याल रखना”.

अलीगढ़ निवासी 19 वर्षीय दीपू ने सेना कीअग्निवीर परीक्षा में फेल हो जाने के बाद डिप्रेशन में आने के कारण फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को उसके पास से 3 पेज का सुसाईड नोट मिला जिसमें लिखा है.. “मैंने 4 साल खूब मेहनत की लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. मैं अपने मां-बाप का नाम रोशन नहीं कर सका. इस जन्म में ना सही अगले जन्म में फौजी जरूर बनूंगा…” उसने अपने सुसाइड नोट में अपने भाई को के लिए लिखा है. “सपना टूट गया अब जी कर क्या करू.. मैं फौजी नहीं बन पाया लेकिन तुम जरूर बनना और माता-पिता का ख्याल रखना…”

एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अलीगढ़ निवासी 19 वर्षीय दीपू, अपने छोटे भाई अमन और बुआ के लड़के अंशु के साथ बरौला में रह रहा था. दीपू और उसके भाई नोएडा में रहकर फौज मैं भर्ती होने की तैयारी में जुटे थे. हाल ही में उसने सेना में भर्ती की परीक्षा दी थी. 30 जनवरी को परीक्षा परिणाम आया था, जिसमें वह फेल हो गया था.

इसके बाद से ही वह तनाव में था. दीपू का भाई अमन और अंशु कमरे से बाहर गए थे. इसी दौरान उसने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को उसके पास से सुसाइड नोट मिला है. मृतक दीपू के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचायतनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी में भेज दिया. पोस्टमार्टम के पश्चात् शव को परिजनों सौप दिया जाएगा.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!