जल्द ही व्हाट्सएप पर उपलब्ध होगा यह नया फीचर

0
616
फोटो: हिंदी पोस्ट
The Hindi Post

सैन फ्रांसिस्को | व्हाट्सएप को (उपयोगकर्ता के लिए) और उपयोगी बनाने के लिए नई सुविधा पर काम हो रहा है। भविष्य में व्हाट्सएप पर ग्रुप्स से कोई भी व्यक्ति जब एग्जिट (छोड़ देगा) होगा तब अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी नहीं होगी। केवल ग्रुप का एडमिन ही यह जान पाएगा कि ग्रुप कौन छोड़ कर गया।

वाबेटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, एक स्क्रीनशॉट में, यह दिखाया गया है कि जब यूजर किसी व्हाट्सएप ग्रुप से एग्जिट करना चाहेंगे, तो अन्य लोगों को चैट में इसकी सूचना नहीं मिलेगी। बस केवल ग्रुप एडमिन ही देख पाएंगे कि कौन ग्रुप से एग्जिट कर गया है।

व्हाट्सएप पर यह सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है और इसका डेवलपमेंट किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

वर्तमान में, जब कोई यूजर किसी ग्रुप को छोड़ता है तो ग्रुप के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी हो जाती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि लेकिन यह नया फीचर फिलहाल विकसित किया जा रहा है और इसे भविष्य के अपडेट में यूजर्स के लिए रोल आउट (लाया जायेगा) करने की योजना है।

हाल ही में, व्हाट्सएप ने कहा था कि ग्रुप एडमिन अब 256 की जगह 512 लोगों को ग्रुप पर जोड़ सकेंगे।

इसके अलावा अब लोग व्हाट्सएप से 2 GB तक की फाइल को एक दूसरे को या ग्रुप्स पर साझा कर सकेंगे।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post