विनेश फोगाट के सामने थी WWE रेसलर, जानिए कितने वोट मिले कविता रानी को?

The Hindi Post

हरियाणा विधानसभा की जुलाना सीट से चुनाव जीत कर महिला पहलवान विनेश फोगाट विधायक बन गई हैं. विनेश कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ी थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के योगेश कुमार को 6,000 से ज्यादा वोटों से मात दी हैं. वहीं, इस सीट पर विनेश फोगाट के सामने सामने एक रेसलर भी थी. उन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) ने टिकट दिया था. उनका नाम कविता रानी हैं. वह WWE रेसलर हैं. पर कविता रानी बुरी तरह हार गई. उनको केवल 1,280 वोट मिले. उनकी जमानत जब्त हो गई हैं.

विनेश फोगाट को कुल 65,080 वोट मिले. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी योगेश कुमार को 59,065 वोट पड़े. इस तरह विनेश को 6,015 वोटों से जीत मिली.

विधानसभा चुनाव के हिसाब से देखा जाए तो अगर किसी उम्मीदवार को कुल वोटों का 1/6 फीसदी भी नहीं मिले तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है. जुलाना विधानसभा चुनाव में कुल 1,38,871 वोट पड़े. ऐसे में हर उम्मीदवार को 1/6 या 16.66 प्रतिशत के हिसाब से 23,145 वोट जमानत जब्त होने से बचने के लिए चाहिए थे. पर कविता रानी को इससे बहुत कम वोट मिले.

बता दे कि जब कविता रानी जुलाना के चुनावी समर में उतरीं तो कई लोगों ने कहा कि यहां पहलवान Vs पहलवान की लड़ाई है. पर बाजी मारी विनेश फोगाट ने.

कविता की बात की जाए तो वह WWE में सलवार-कमीज पहनकर रिंग में उतरी थीं. वह WWE में उतरने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर थीं. वह उससे पहले MMA फाइटर भी रह चुकी हैं. कविता यूपी के बागपत की रहने वाली हैं.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!