यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री की गाड़ी का एक्सीडेंट, अस्पताल में कराया गया भर्ती
प्रतापगढ़ | उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद की गाड़ी का बुधवार को प्रतापगढ़-रायबरेली बॉर्डर पर एक्सीडेंट हो गया. मंत्री की गाड़ी उनके काफिले के साथ चल रही एक एस्कॉर्ट गाड़ी से टकरा गई. हादसे में संजय निषाद को हल्की चोटें आई हैं. यह घटना सलवन इलाके में हुई जहां संजय निषाद को एक मीटिंग के लिए प्रतापगढ़ जाना था.
घटना के बाद, संजय निषाद को तुरंत प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज लाया गया. अस्पताल में उनके इलाज की प्रक्रिया जारी है. चिकित्सकों का कहना है कि मंत्री खतरे से बाहर हैं. उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
एक्सीडेंट के बाद, स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. इससे पहले जिले के डीएम और एसपी, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के कार्यक्रम के लिए उनकी अगवानी करने पहुंचे थे, लेकिन इस घटना की जानकारी होते ही दोनों अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहुंच स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
Uttar Pradesh: Fisheries Minister Sanjay Nishad’s vehicle was involved in an accident at the Pratapgarh-Raebareli border when a motorcycle collided with his car. He sustained minor injuries and is being treated at Pratapgarh Medical College, but is now out of danger pic.twitter.com/W3VtTxKsek
— IANS (@ians_india) October 9, 2024
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मंत्री को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उन्हें प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज भेजा गया. अस्पताल में उनके इलाज के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और समर्थकों की भीड़ जमा हो गई. एक वीडियो में संजय निषाद को बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके आसपास कई लोग मौजूद हैं, जो उनकी स्थिति की जानकारी लेने के लिए आए थे.
इस घटना के बाद मंत्री संजय निषाद ने अपने समर्थकों को संदेश भेजा है कि वह ठीक हैं. प्रशासन घटना की जांच करने की बात कह रहा है.
प्रतापगढ़ में आज होने वाली मीटिंग को लेकर भी संशय बना हुआ है, क्योंकि संजय निषाद के घायल होने के कारण उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.
आईएएनएस